द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी

अजमेर! 21/1/2020/मंगलवार! द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी के बलिदान दिवस पर हेमु कालाणी की प्रतिमा पर पुषपजांली अर्पित की गई और नारे लगाये गये हेमु तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान,  हेमु कालाणी अमर रहे द स्मार्ट अजमेरियन के संरक्षक हरीराम कोढवानी ने कहा भगत सिंह के भांति हेमु कालाणी हसते हसते सुली पर चढ़ गये युवा अवस्था मात्र 19 वर्ष की आयु मे देश के लिये शहीद हो गये युवाओं के हेमु कालाणी के बलिदान से प्ररेणा लेनी चाहिए इस अवसर पर सोना धनवानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा, लक्ष्मण तौलानी,रमेश टिलवानी,  राजीव जैन निराला, दीपा पारवानी, काजल जैठवानी, श्वेता शर्मा, दिलीप समतानी, लता राजवानी, कुसुम मोटवानी,  अनिल आसनानी सभी लोग मौजूद थे


Popular posts
किशनगढ़ शातिर बदमाश बुजुर्ग के उड़ा ले गये एक लाख रुपये मदनगंज थाना क्षेत्र मुख्य चौराया SBI की घटना बैंक से पैसे निकलवा कर लौट रहा था घर बैग में चीरा लगाकर दिया वारदात को अंजाम पीड़ित सज्जन सिंह ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस
अजमेर : महाशिवरात्रि पर्व पर बनाए रखे शान्ति व्यवस्था - जिला कलेक्टर
 रात्रि 8 बजे बाद भी बिक रही शराब
द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जंयती मनाई गई