स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल जी से कागेंस के सभी पदाधिकारीयों ने शिष्टाचार भेंट की

 मंगलवार शहर काग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन जी के नेत्रत्व में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल जी से सर्किट हाउस में मुलाकात की व अपनी बात रखी इस अवसर पर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष श्री विजय जैन जी,  पुर्व विधायक गोपाल बाहेती जी,  पुर्व विधायक राजकुमार जयपाल जी,  डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी जी , बलराम शर्मा जी, अमलोक सिंह छाबड़ा, श्याम प्रजापति, मुजफ्फर भारती, नरेश सतयावन, नौरत गुजर, महेश चौहान, रवि शर्मा, फकरे मोइन , पार्षद सुनील केन, पिनटु बोहरा, महिला काँग्रेस अध्यक्षा सबा खान , मनीषा मीना,सुनील मोतीयानी , सरवेश पारिक, यासीर चिश्ती,  दिनेश के शर्मा,  सोना धनवानी,  धर्मेद्र शर्मा,  अनिल गोयर,  राजेश बोयत, अतुल अग्रवाल , समुशुदीन,  रूशतम अली , सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे


Popular posts
किशनगढ़ शातिर बदमाश बुजुर्ग के उड़ा ले गये एक लाख रुपये मदनगंज थाना क्षेत्र मुख्य चौराया SBI की घटना बैंक से पैसे निकलवा कर लौट रहा था घर बैग में चीरा लगाकर दिया वारदात को अंजाम पीड़ित सज्जन सिंह ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस
अजमेर : महाशिवरात्रि पर्व पर बनाए रखे शान्ति व्यवस्था - जिला कलेक्टर
द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा डिगगी बजार झूलेलाल चौक पर अमर शहीद हेमु कालाणी
 रात्रि 8 बजे बाद भी बिक रही शराब
द स्मार्ट अजमेरियन के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जंयती मनाई गई